top of page

7 दिन तक बूंदी शहर में पूर्ण लॉकडाउन


बूंदी 27 जुलाई । बूंदी जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद शहर के व्यापारियों व प्रबुद्ध जनों के साथ जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह बैठक की, जिसमें सभी की सहमति से मंगलवार से 7 दिन तक बूंदी शहर में पूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय किया। जिले के प्रतिदिन सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों का अब मुख्यालय पर रहना होगा जिले के बाहर से आते जाते हैं उनका आवागमन निषेध रहेगा। इसके बावजूद कोई आता है वह कोरोना संक्रमण की संभावना उत्पन्न होती है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 110 होने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई, लगातार मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की इस चैन को तोड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के व्यापारियों व प्रबुद्ध जनों के साथ यह निर्णय किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं जिनमें सब्जी व दूध डेयरी को छोड़कर समस्त दुकानें बंद रहेंगी। शहर में आवागमन के साधनों पर पर पुलिस पूरी तरह रोक लगाए रखेगी। बैंकिंग सेवाएं भी निर्धारित समय तक ही हो सकेंगी। बैठक में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि सभी व्यापारियों से सहमति के बाद ही यह निर्णय किया गया जो पूरी तरह लागू होगा।

bottom of page