top of page

बूंदी कोरोना की जद से दूर, सुकून में जिलेवासी


ree

बूंदी, 16 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की जद में आने से अब तक प्रदेश में केवल बूंदी जिला ही बचा हुआ है। जिले में दोपहर तक कोई भी कोरोना संक्रमित केस नहीं पाया गया। वहीं लंबित चल रही जांच रिपोर्टों के परिणाम भी नेगेटिव आएं है। शहर के प्रबुद्धजनों का कहना है कि जिलेभर में आमजन की जागरूकता ही इस महामारी से जिले को बचाए हुए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये ऐहतियाती कदम लोगों को इस महामारी की चपेट में बचाये हुये हैं।  जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कोरोना से स्वयं और जिले को बचाए रखने में अब अहम जिम्मेदारी जिलेवासियों की है। लॉक डाउन के दौरान लोगों ने धैर्य और समझदारी का परिचय दिया है। इस महामारी से बचने के लिए वर्तमान में जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना कराई जा रही है। उन्होंने अपील की है कि बाहर से प्रवासियों और मजदूरों की आवाजाही के कारण संक्रमण के प्रवेश की चुनौती सामने रहेगी। ऐसे में बाहर से आए लोग प्रशासन को सूचित करें और आमजन भी इन्हें लेकर सतर्क रहें। यह की व्यवस्थाएं: नेहरा ने बताया कि अन्य राज्यों से राजस्थान में आ रहे राजस्थान के मूल निवासियों की निगरानी के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं। इसके अलावा सभी पटवारियों को अपने पटवार मण्डल से संबंधित सरपंच, वार्ड पंच, वार्ड पार्षद से तालमेल बिठाकर जिले में आने वाले प्रवासियों के 14 दिवस घरेलू एकांतवास (होम क्वारेंटाइन) में रखा जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के यात्री वाहन को अन्य राज्य में बसे हुए प्रवासी राजस्थानियों के लिए वाहन भेजने के लिए कलक्टर के साथ-साथ उपखण्ड अधिकारी को भी ऑनलाईन/आफ लाईन पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल. मीणा ने बताया कि अब तक की गई जांच में 595 सैंपल नेगिटिव मिले हैं  तथा कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। अब तक 623 सेंपल लिए गए हैं, इनमें 9 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं, जबकि 19 सेंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। स्क्रीनिंग के पहले चरण में 11 लाख 50 हजार 301, दूसरे चरण में 11 लाख 97 हजार 534 तथा तीसरे चरण में अब तक 5 लाख 23 हजार 764 की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page