1 करोड़ का जुआ पकड़ा, 17 लोग हिरासत में
- Desh Ki Dharti
- Jun 5, 2020
- 2 min read

जोधपुर, 05 जून । जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) व बिलाड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरना जाने वाली रोड पर दीवानजी की प्याऊ के पास स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में दबिश देकर एक करोड़ रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 17 लोगों को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। साथ ही होटल के बाहर खड़ी छह लग्जरी कारों सहित जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 56 हजार 840 रुपये रोकड़, मोबाइल फोन, लेपटॉप व जुएं के हिसाब की 7 डायरियां बरामद की है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया है कि जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चैनाराम पुत्र छैलाराम पटेल बरना जाने वाली रोड पर दीवानजी की प्याऊ के पास स्थित अपनी निर्माणाधीन बिल्डिंग में ताश के पतों, पासा व टोकन के जरिए जुआघर चला रहा है। जहां पर अलग-अलग जगहों से लोग आकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, वृताधिकारी बिलाड़ा हेमंत कुमार, डीएसटी प्रभारी सीआई नरेंद्र पूनिया के निर्देशन में जिला विशेष टीम एवं बिलाड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चैनाराम पटेल की निर्माणाधीन बिल्डिग में रेड दी। जहां से पुलिस ने ताश के पतों, पासा व टोकनों से जुआ खेल रहे दिनेश पुत्र हरीराम धोबी, गणेशपुरा, गोपाल पुत्र सुंदरलाल सिंधी, भानु शर्मा पुत्र गोपाललाल ब्राह्मण, गोपाल पुत्र हरी सिंधी, अशोक पुत्र बाबूलाल तेली, मेहबूब पुत्र भोरखान, कैलाश सिंह पुत्र कामासिंह रावत, भरत पुत्र दुर्गाराम सैन, तरूण पुत्र स्व. नेतराम गुर्जर, जिनेन्द्र पुत्र हरीनारायण अग्रवाल, विजय कृपलानी पुत्र चंद्रप्रकाश, अब्दुल सत्तार पुत्र अब्दुल गफूर, राजू पुत्र ईशु माली, रामेवर पुत्र डालाराम जाट, हेमंत पुत्र मोहन सिंधी, थावला, उत्तमचंद पुत्र केवलचंद जैन व चैनाराम पुत्र छैलाराम पटेल को गिरफ्तार किया है।
टोकन के रूप में वर्चुअल मनी से खिलाता था जुआ : ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ ने बताया है कि चैनाराम आले दर्जे का बदमाश व जुआरी है। जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न थानों में 13 मामले दर्ज है। चैनाराम अपनी निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग में जुआ खिलाता है। पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग रास्तों पर अपने आदमी खड़े कर देता था। पुलिस आने की भनक लगने पर जुए के आलामात नष्ट कर भाग जाया करता था। इस बार जिला विशेष टीम के पास विश्वसनीय सूचना होने पर सुनियोजित तरीके से रेड देकर उक्त कार्रवाई की गई है। चैनाराम टोकन के रूप में वर्चुअल मुद्रा से जुआ खिलाता है। जुआ खेलने से पहले एडवांस रुपये देने पर लाल, पीले एवं हरे रंग के टोकन दिए जाते है। जिनका अलग-अलग मूल्य होता है।
Comentarios