CBSE: सोमवार तक जारी होगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम की डेटशीट, केंद्रीय मंत्री ने दी सूचना
- Rajesh Jain
- May 17, 2020
- 1 min read
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स की डेटशीट जारी होने वाली है, लेकिन आज नहीं। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ट्विट कर बताया कि आज जारी होने वाली 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट अब सोमवार तक जारी होगी। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।’ इससे पहले मंत्री ने आज शाम 5 बजे डेटशीट जारी करने की जानकारी दी थी। केंद्रीय मंत्री पहले ही यह बता चुके हैं कि एग्जाम 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगे। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बचे हुए एग्जाम्स की एक लिस्ट तैयार की थी, जिसमें कुल 29 विषय हैं।
अफवाहों से बचे:CBSE बोर्ड
बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें। लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

























































































Comments