अफवाहों पर अगर चमगादड़ को मारा तो होगी सख्त कार्रवाई, वन विभाग ने जारी किया सर्कुलर
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 1 min read

जयपुर. कोरोना संकट (Corona crisis) की वजह से लोगों में चमगादड़ (Bat) के प्रति काफी गलतफहमियां पैदा हो गयी हैं. राजस्थान के चूरू में चमगादड़ को मारने की घटना सामने आने के बाद में प्रदेश का वन विभाग (Forest department) हरकत में आ गया है. इस मामले को लेकर के वन विभाग ने एक सर्कुलर सभी टाइगर रिजर्व और जिला स्तर के वन अधिकारियों को जारी किया है. इस सर्कुलर में कहा गया है वन अधिकारी क्षेत्र में चमगादड़ को लेकर फैल रही गलतफहमियों को दूर करें और इसे मारे जाने की स्थिति में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करें.
गलतफहमियां को दूर करने की जरूरत है
राजस्थान के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है लोगों में चमगादड़ के प्रति फैली गलतफहमियां को दूर करने की जरूरत है. के संक्रमण को लेकर अभी तक ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जिससे यह कहा जा सके इस वायरस के प्रसार में चमगादड़ कोई भूमिका अदा कर रहे हैं. जबकि प्रकृति में चमगादड़ का अहम रोल है.























































































Comments