5 जुलाई गुरु पूर्णिमा पर लगेगा चंद्रग्रहण,जानें जुड़ी मान्यताओं के बारे में
- Rajesh Jain
- Jun 30, 2020
- 2 min read

5 जुलाई 2020 को साल का तीसरा चंद्रग्रहण लगेगा
5 जुलाई को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) होगा. इसी दिन गुरु पूर्णिमा भी है. यह ग्रहण आपको भारत में दिखाई नहीं देगा. चलिए जानते हैं साल 2020 में लगने वाले ग्रहण (Lunar Eclipse 2020) के बारे में और यह भी कि यह आपकी सेहत पर वाकई प्रभाव डालता है या नहीं. क्या किसी भी तरह के ग्रहण का आपकी सेहत पर असर होता है.
ग्रहण में सेहत और आहार से जुड़ी मान्यताएं
- माना जाता है कि ग्रहण लगने से पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है. सूतक काल लगने के बाद से कुछ भी खाना नहीं चाहिए.
- माना जाता है कि ग्रहण पोषक तत्वों को प्रभावित कर सकता है. इस दौरान खाना पकाने से भी मनाही होती है.
कुछ लोग पूरे ग्रहण के दौरान व्रत रखते हैं और कुछ खाते व पीते नहीं हैं. बीमार लोगों को इस दौरान पूरी तरह से उपवास भी नहीं रखना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान सात्विक भोजन लेने की सलाह दी जाती है.
कहा जाता है कि पानी में 8-10 बूंदे तुलसी के पत्ते डालकर इसे उबाल कर इसे पीना चाहिए.
साल 2020 में 5 जुलाई को यानी रविवार को लगने वाला चंद्रग्रहण असल में लास एंजिस में 4 जुलाई को रात 08:05 से 10:52 तक रहेगा. अनुमान है कि यह तकरीबन पौने तीन घंटे तक रहेगा. वहीं केपटाउन में यह 5 जुलाई को देखा जाएगा वहां के समयानुसार सुबह 5 बजे तक रहेगा.
साल 2020 में कब-कब लगेंगे ग्रहण
5 जुलाई को लगने वाले चंद्रग्रहण के बाद अगला चंद्रग्रहण ठीक 5 महीने 25 दिन बाद 30 नवंबर को लगेगा. इसके बाद 14 दिसंबर 2020 को पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. यह ग्रहण भी भारत में नहीं देखे जा सकेंगे. अब जानते हैं चंद्रग्रहण का समय और सूतक काल. तो क्योंकि इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा. इस ग्रहण का कुल समय तकरीबन पौने तीन घंटे कहा जा रहा है.























































































Comments