अनाज गोदाम में की छापेमारी, स्टॉक किया सीज, मंडी टेक्स चोरी की आशंका
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 1 min read

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र के भगुनगर गांव में बुधवार देर सांय उपखंड प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गेहूं सहित अन्य जिंस का स्टाक जब्त किया है। तहसीलदार मुकन सिंह शेखावत ने बताया कि भगुनगर ग्राम में अनाज व्यापारी छोटूलाल धाकड़ के गोदाम पर छापेमारी की गई। जिसमें गेहूं, सरसों, मक्का चना जो सहित अन्य जींस की बोरियां भरी मिली। व्यापारी से मंडी टैक्स की जानकारी ली गई जो नहीं मिल पाई। उपखंड अधिकारी उमेश सिंह राजावत ने मंडी टैक्स चोरी करने के मामले को लेकर गोदाम को सीज कर दिया। इस कार्रवाई में गिरदावर, पटवारी सहित कृषि उपज मंडी के अधिकारी लोग भी मौजूद थे। प्रशासन को मंडी टेक्स व अन्य टेक्स चोरी करने की आशंका है।























































































Comments