अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा चीन
- anwar hassan
- Jul 21, 2020
- 1 min read

चीन ने भूटान में सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य पर अपने हालिया दावे का मंगलवार (21 जुलाई) को बचाव करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच अभी सीमांकन नहीं हुआ है और उसने सीमा विवाद को सुलझाने के लिये ''पैकेज समाधान'' पेश किया है। चीन ने हाल ही में वैश्विक पर्यावरण केन्द्र परिषद में अभयारण्य पर अपना दावा जताते हुए इस इसके वित्तपोषण का विरोध किया था।
अभयारण्य पर दावे के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अभी दोनों देशों के बीच सीमांकन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ''चीन का रुख अटल और स्पष्ट है। चीन और भूटान के बीच सीमांकन नहीं हुआ है और मध्य, पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों में कुछ विवाद हैं।''
Comments