कोटा:पांच माह का भ्रूण मिला
- Rajesh Jain
- May 17, 2020
- 1 min read
पांच माह का भ्रूण मिला
कोटा, 17 मई। गुमानपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां कोटड़ी नहर के पास करीब 4 से 5 माह का मृत भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।
थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि सुबह कोटड़ी नहर के पास नवजात शिशु का भ्रूण मिलने की सूचना मिली था। जिसपर थाना पुलिस मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुचे जहां एक कपड़े में भ्रूण लिपटा हुआ था। पुलिस ने भ्रूण एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। भ्रूण किसका है और कौन यहां फेककर गया है इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

























































































Comments