मां के गर्भ से शिशु को हुआ कोरोना, देश का पहला मामला
- anwar hassan
- Jul 11, 2020
- 1 min read

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमल) अस्पताल में मां के गर्भ से पेट में पल रहे नवजात बच्चे को कोरोना संक्रमण होने का देश का पहला मामला सामने आया है। आरएमल अस्पताल के डॉक्टरों ने यह दावा किया है।
आरएमल के नवजात रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राहुल चौधरी का कहना है कि जिस समय बच्चे की डिलवरी हुई थी उस समय मां कोरोना को हराकर ठीक हो चुकी थी लेकिन जब बच्चे की डिलवरी हुई और छह घण्टे बाद उसका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया तो बच्चा कोरोना संक्रमित निकला। डॉक्टर राहुल का दावा है कि कोरोना नेगेटिव मां के गर्भ से कोरोना संक्रमित बच्चे का जन्म होना यह देश का पहला मामला है। उन्होंने बताया कि चीन में कुछ शोध में यह बात सामने आई थी कि गर्भनाल के जरिये भी कोरोना वायरस मां से बच्चे तक पहुंच सकता है हालांकि इस शोध में ठोस सबूत नहीं थे।
Comments