top of page

जज्बा ,मासूम बालक निकल गए हैं घर से चीन से लड़ने



देशभक्ति किसी पद और उम्र की मोहताज नहीं होती इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला।


हाईवे पर बेतहाशा भाग रहे बच्चों के एक झुंड को देखकर पुलिस वालों को शक हुआ कि आखिर यह बच्चे कहां जा रहे है। उनको रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि यह बच्चे अपने देश के जवानों के बलिदान से आक्रोशित हो चीन से लड़ने के लिए बॉर्डर पर जा रहे है।


फिर पुलिस वालों ने इनको वहीं रोककर इनके मां बाप को बुलाया और इन्हें समझा-बुझाकर घर भेजा।


जिस देश के लोगों में और जिस देश के बच्चों में ऐसा #जज्बा हो उस देश का माथा कभी झुक नहीं सकता।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page