चित्तौड़गढ़ के बेगूं में चार कोरोना संक्रमित, मुम्बई से आये थे
- pradeep jain

- May 26, 2020
- 2 min read

चित्तौड़गढ़, 26 मई । जिले की बेगूं नगरपालिका क्षेत्र में एक साथ कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने इन लोगों की कोरोना जांच करवाई थी। यह सभी मुम्बई से आए थे और मूलतः बेगूं के रहने वाले होने के कारण प्रशासन ने इन्हें एकांतवास पर रखा था। ऐसे में बेगूं नगर में संक्रमण का खतरा नहीं है। वहीं चार नए संक्रमित सामने आने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 174 हो गई है।
जानकारी के अनुसार बेगूं नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में रहने वाले चार लोगों की मंगलवार को जांच रिपोर्ट में संक्रमित आई। इनका गत 25 मई को नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। चारों ही व्यक्ति 21 मई को मुंबई से बेगूं आए थे। बाहर से आने के साथ ही इन सभी को देवनारायण छात्रावास बेगूं पर बनाए एकांतवास पर रखा गया था। इनके साथ ही मुंबई से आया एक भीलवाड़ा का व्यक्ति भी था। इसकी भीलवाड़ा में कोरोना जांच करवाई थी। इसकी रिपोर्ट संक्रमित आई थी। इसकी जानकारी चितौड़गढ़ जिला प्रशासन को मिली। इस पर प्रशासन ने इन चारों की भी जांच कराई गई है।
जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि यह चारों में किसी के संपर्क में नहीं आए हैं। मुम्बई से आने के बाद बेगूं छात्रावास में ही थे। ऐसे में इनसे संक्रमण की आशंका नहीं है। वर्तमान में ये चारों जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में भर्ती हैं। इधर, जिला कलेक्टर ने आव्हान किया कि बाहर से जिले में आ रहे प्रवासियों में से कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में इनकी सूचना प्रशासन को दी जाए। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ घर लौटने वाले मजदूरों की तो स्क्रीनिंग हो रही है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी मजदूर हैं जो सीधे घर पहुंच गए हैं। ऐसे मजदूरों ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। जिले भर में ऐसे मजदूरों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रशासन को सूचना नहीं देने और जांच नहीं कराने की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने ने जिले के लोगों से अपील की है कि आस-पड़ोस के लोग भी नजर रखें, जिससे रेड जोन वाले व्यक्ति का दूसरे लोगों से संपर्क न हो सके। यदि कोई बिना सूचना के सीधे गांव या शहर में आता है, तो तत्काल उसकी सूचना प्रशासन को दी जाए।























































































Comments