top of page

नवविवाहिता चम्बल नदी में कूदी, 32 घंटे बाद भी ​नहीं लगा कोई सुराग


ree

सवाईमाधोपुर 15 जून । जिले खण्डार थाना इलाके में स्थित पाली ब्रिज से रविवार को विदाई होकर आई नवविवाहिता दुल्हन द्वारा चम्बल नदी मे छलांग लगाने के करीब 32 घंटे बाद भी नवविवाहिता दुल्हन का फिलहाल कोई नहीं लग पाया है। चंबल नदी में जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से लापता नवविवाहिता दुल्हल की तलाश की जा रही है। पुलिस नवविवाहिता के चंबल में कूदने के कारणों की जांच भी कर रही है।

खण्डार थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को नवविवाहिता मंजू सैनी ने विदाई के बाद ससुराल जाने के दौरान गाढी रुकवाकर चम्बल नदी में छलांग लगा दी थी। सोमवार दोपहर तक एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस,गोताखोर टूयूब एक्सपर्ट, बोट व गोताखोरों की मदद से दुल्ह‍न की तलाश की जा रही है। सम्भवत शाम तक नवविवाहिता दुल्हन का बाहर निकाल लिया जाए। सिंह ने बताया कि चम्बल में 50 फिट तक गहरा पानी है और ब्रिज के नीचे पत्थर व सरिये भी है जिसमें इंसान फंस जाता है। कई बार डूबने के दो या तीन दिन बाद व्यक्ति की लाश तैरती हुई मिलती है। फिलहाल दुल्हन की लगातार तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि जिले के खंडार क्षेत्र के गांव अल्लापुर में शादी की खुशियां उस समय काफूर हाे गई जब विदाई के बाद रविवार सुबह नवविवाहित दुल्हन दांदरदा मध्यप्रदेश में अपने ससुराल जाते समय राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित पाली ब्रिज से चम्बल में कूद गई थी ।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page