top of page

प्रधानमंत्री ने सही समय पर लोकडाउन लगाया, बड़ी जनहानि से बचाया, चौधरी


ree

दिल्ली / कोटा 5 जून । केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया हाड़ौती संभाग के पत्रकारों से संवाद में कहा है कि “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश  में सही समय पर लाॅेक डाउन लगा कर बडी जन हानी को बचाया है।” उन्होने कहा कि "लाॅक डाडन के समय में देश ने इस भयावह संक्रमण से मुकाबला करनें की तैयारी की जिससे आज संक्रमण का मुकाबला करने में देश समर्थ हे।”

      कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि “ मोदी सरकार 2.0 के यह एक वर्ष में चुनौतीपूर्ण रहने के साथ ही कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह बना है। उन्होंने कहा इस एक वर्ष में धारा-370, 35ए समाप्त किये गए, जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बने, तीन तलाक समाप्त किया गया , नागरिक संशोधन अधिनियम और आत्मनिर्भर भारत जैसे बड़े फैसले लिए गए।  ” उन्होने कहा है कि “ सरकार के सामने यह एक वर्ष चुनौतीपूर्ण इसलिए रहा है  कि वैश्विक महामारी कोरोना और अम्फान समुद्री चक्रवात ने जो संकट खड़े किए उससे दुख और विपदा तो आई ही साथ ही भारी नुकसान हुआ। लेकिन  देश में मोदी सरकार एक निर्णय लेने वाली और उत्तरदायी सरकार के रूप में काम कर रही है जो देशवासियों के लिए पूरी तरह फिक्रमंद है। ”


   केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने पीएम मोदी की सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि “’एक देश-एक बाजार नीति में अब किसान जहां चाहें वहां उपज बेच सकेंगे |  किसानों के लिए यह एक बड़ा राहत भरा कदम है |"  उन्होंने कहा कि "हमारे देश में अधिकतक छोटे किसान है और उन्हें अक्सर अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि किसानों की हालत में सुधार लाने के लिए केंद्र आवश्यक बदलाव कर रही है। कृषि राज्यमंत्री ने बताया कि कृषि मंडी के बाहर किसान की उपज की खरीद-बिक्री पर किसी भी सरकार का कोई टैक्स नहीं होगा और न ही कोई कानूनी बंधन होगा, ओपन मार्केट होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इससे किसानों की आमदनी बढ़ेग |  जिन व्यक्ति पास पैन कार्ड होगा, वह किसान के उत्पाद खरीद सकता है।“

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page