कांग्रेस पदाधिकारी के पुत्र ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़
- Rajesh Jain
- May 31, 2020
- 1 min read

ग्रामीणों ने मनचले की कर दी पिटाई
चौमहला 31मई। गंगधार थाना क्षेत्र के कोलवी गांव में एक नाबालिग के साथ मनचले ने छेड़छाड़ के साथ लज्जा भंग की हरकत की। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार बता दे कि नाबालिग बालिका हैंड पंप पर पानी लेने गई थी अचानक बाइक सवार एक मनचला असगर अली पिता इक़बाल मंसूरी आया और उसने बालिका के साथ छेड़छाड़ की ओर लज्जा भंग करने जैसी हरकत की। वहीं ग्रामीणों ने मनचले को सबक सिखाते हुए जमकर पिटाई कर डाली ओर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गंगधार थाना अधिकारी कल्याण सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और असगर अली को गिरफ्तार कर पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार बता दे कि असगर अली कांग्रेस नेता इकबाल मंसूरी के पुत्र है। जो वर्तमान में कांग्रेस के पदाधिकारी भी है।























































































Comments