top of page

शिक्षक संघ शेखावत की अनूठी पहल


ree

सरदारशहर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से जिले में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए पांच लाख 30 हजार लोगों को होमियोंपैथिक दवा पिलाकर अनूठी पहल की है। शिक्षक संघ शेखावत का पूरे जिले में 15 लाख लोगों को होमियोपैथिक दवा पिलाने का लक्ष्य है। शिक्षक संघ शेखावत ने स्वेच्छा से पूरे जिले के प्रत्येक व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 दवा पिलाने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया है। ऊर्जावान जिला कलेक्टर संदेश नायक की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी चूरू के सहयोग से संगठन को यह दवा उपलब्ध करवाई गई है। होम्योपैथी चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी डा.नवीन बेनीवाल के निर्देशन में संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष भंवरलाल कंस्वा की प्रेरणा व संगठन के जिला अध्यक्ष विजय पोटलिया व जिला मंत्री वेदपाल मलिक के नेतृत्व में पहले चरण में जिले की 4 तहसीलों सरदारशहर, राजगढ़, रतनगढ़ व तारानगर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक गांव व प्रत्येक ढाणी के हर व्यक्ति को यह दवा पिलाने के लिए संगठन के हजारों शिक्षक सूर्योदय से पहले ही दवा पिलाने के लिए घरों में पहुंच जाते हैं और इस भीषण गर्मी में भी आम जन तक दवा पहुंचाने के लिए संकल्पित होकर लगे हुए हैं। महामारी के इस दौर में संगठन ने न केवल दवा पिलाने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया अपितु प्रत्येक जन तक यह संदेश भी पहुंचाने का काम किया कि हमें लंबे समय तक सावधानी और सतर्कता बरते हुए इस लड़ाई में कोरोना को हराना है और मानवता को बचाना है। संगठन के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया व जिला मंत्री वेदपाल मलिक ने बताया कि संगठन की संपूर्ण जिला शाखा अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है कि उसके पास हजारों शिक्षकों की एक ऐसी टीम है जो न केवल अपने पेशे के साथ न्याय करने वाली है अपितु संकट की इस घड़ी में प्रत्येक द्वार तक जाकर लोगों के हौसलों को मजबूत करना भी उन्हें भली-भांति आता है। शिक्षकों की इस टीम ने आज दिनांक तक जिले की 4 तहसीलों के ग्रामीण इलाकों में पांच लाख 30 हजार लोगों को 3 दिन तक लगातार इस दवा को पिलाया है । संगठन का पूरे जिले में 15 लाख लोगों को यह दवा पिलाने का लक्ष्य है। जिसे संगठन निश्चित रूप से शत-प्रतिशत कामयाबी के साथ पूरा करेगा।


कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)

सरदारशहर,

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page