जनता रसोई का हुआ समापन
- pradeep jain

- Jun 1, 2020
- 1 min read

सरदारशहर। लोक डाउन होने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को भोजन देने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा ने जनता रसोई शुरू की थी। जिसका आज समापन कर दिया गया । सरदारशहर में लोक डाउन के साथ-साथ कर्फ्यू भी लगा था इस विषम परिस्थितियों में जनता रसोई ने शहर में फंसे मजदूर तबके के लोगों के साथ सड़कों पर पैदल जा रहे मजदूरों को भोजन खिलाया । रसोई की विशेष बात यह रही कि इस रसोई को चलाने के लिए आसपास के क्षेत्र के किसानों ने अपने अन्न के भंडार खोल दिए और युवाओं ने इस रशोई मे खाना बनाया। साथ ही आसपास के पड़ोसियों ने भी खाना बनाने में खूब मदद की।























































































Comments