अगर चाहिए मानव कल्याण, पेड़ लगाए हर इंसान
- Desh Ki Dharti
- Jun 5, 2020
- 1 min read

सरदार शहर। जैतासर श्री हरि गौशाला के संचालक शंकरदास जी के सानिध्य मे जैतासर के युवा कार्यकताओं ने प्रकृति कि रक्षा करते हुए। श्री हरि गौशाला में आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं ने प्रकृति की रक्षा के लिए एवं मानव कल्याण के लिए आज वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में जैतासर के युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रकृति को हरा-भरा बना कर मानव कल्याण का संदेश दिया हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।
Comments