11 हजार मास्क बनाकर किए निशुल्क वितरित
- Desh Ki Dharti

- Jun 6, 2020
- 1 min read

सरदारशहर. कोरोना रूपी वैश्विक महामारी में हर किसी ने अपना योगदान दिया है और हर छोटे-छोटे योगदान की देश को जरूरत है इसी कड़ी में शहर के वार्ड 12 के अमरचंद पंवार 76 दिनों से मास्क बना कर निशुल्क वितरण कर रहे हैं। अमरचंद पंवार 21 मार्च से आज तक 11,000 से ज्यादा मास्क बनाकर निशुल्क वितरण कर चुके हैं अमरचंद पंवार पेशे से दर्जी का कार्य करते हैं पंवार अपनी गली मोहल्ले प्राथमिक चिकित्सालय राजकीय चिकित्सालय सब्जी मंडी कच्चा बस स्टैंड पुलिस स्टेशन जैसी जगह पर निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाते हैं पवार का कहना है जब तक कोरोनावायरस पूर्णता समाप्त नहीं हो जाता उनका यह कार्य सतत चालू रहेगा।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments