लोक डाउन फंसे 18 नेपाली, प्रशासन ने घर जाने की नही दी अनुमति
- pradeep jain

- May 27, 2020
- 1 min read

सरदारशहर। प्रदेश की गहलोत सरकार लोक डाउन में फंसे लोगों को लेकर काफी चिंतित है। और इन लोगों की हर संभव मदद करने के अधिकारियों को आदेश दे रखे हैं । लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लचर व्यवस्था के चलते इन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पिछले लंबे समय से नेपाल निवासी 18 लोग सरदारशहर में रहकर चौकीदारी का काम करते थे लेकिन लोक डाउन में इनका सारा काम बंद हो गया और अब यह लगातार प्रशासन से नेपाल भेजने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है स्थानीय संगठन युवा शक्ति मंच संस्थान द्वारा इनको नेपाल भेजने के लिए पैसों का भी इंतजाम कर लिया गया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इनको भेजने की अनुमति अभी तक नहीं दी है जिसके चलते इन लोगों में भारी पीड़ा के साथ-साथ आक्रोश भी है। अब इन नेपाली लोगों का कहना है कि यदि हमें अब भी नहीं भेजा गया तो हम मजबूर पैदल ही सरदारशहर से नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे । इन नेपाली लोगों ने बताया कि हम बार-बार अपने घर जाने की गुहार प्रशासन से लगा रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।
कुलदीप राव (ब्रह्मभट्ट)























































































Comments