टिड्डी दल के अटैक से किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग
- pradeep jain

- May 29, 2020
- 1 min read

सरदारशहर। हफ्ते भर के अंदर अंदर तहसील में दूसरी बार किसानों के खेत में टिड्डियों ने हमला बोला है । 1 हफ्ते पहले तहसील में एक दर्जन से ज्यादा गांव में टिड्डियों ने हमला बोल दिया था वही देर रात तहसील के गांव पातलीसर में टिड्डियों ने हमला बोल दिया जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है । किसानों की पीड़ा सुनने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड अमराराम सरदारसहर पहुंचे और किसानों की पीड़ा सुनी। इस दौरान अमराराम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार को किसानों की पीड़ा को समझना चाहिए और किसानों को उचित मुआवजा दिए जाना चाहिए। यदि शीघ्र ही किसानों को मुआवजा नहीं मिलता है तो अन्य वाली 8 तारीख को प्रदेश भर में अखिल भारतीय किसान सभा प्रदर्शन करेगी।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments