top of page

पानी की समस्या को लेकर सैकड़ों किसानों का पैदल चूरु कूच


2 थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच रास्ते में ग्रामीणों को रोका


ree

सरदारशहर। तहसील की ग्राम पंचायत काकलासर में पीने की पानी की भारी किल्लत को लेकर ग्रामीण लंबे समय से पीने के पानी की आपूर्ति की मांग कर रहे थे। मगर पीएमसी के अधिकारी गोविंद जांगिड़ की हठधर्मिता के चलते आज तक गांव में पीने का पानी सुचारू रूप से नहीं पहुंच रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीण आज सैकड़ों की तादाद में चूरू जिला मुख्यालय की ओर पैदल ही कुछ करने के लिए निकल पड़े। सूचना मिलने पर दो थानों की पुलिस ने जाकर रास्ते में पैदल चलते हुए ग्रामीणों के को रोक दिया है । यहां पर भाजपा नेता अशोक पिंचा, प्रधान सत्यनारायण सारण, आरएलपी नेता बलदेव सारण सहित अनेक लोग भी मौजूद है। इन आंदोलनकारियों का कहना है कि हमसे कोई प्रशासनिक अधिकारी आकर हमारी उचित मांग को सुने और पीने के पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू करवाएं ना कि पुलिस बल से हमें डराया और धमकाया जाए और हमारी उचित मांगों को कुचला जाना कतई उचित नहीं है। जब 2 थानों की पुलिस पहुंच सकती है तो प्रशासनिक अधिकारी आंदोलनकारियों की मांग को सुनने के लिए क्यों नहीं पहुंच सकते। अभी आंदोलनकारी छाजूसर से पैदल चलकर उदासर गांव में पड़ाव डाले हुए हैं। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है। मगर इनका कहना है कि पीएमसी के अधिकारी आकर उनकी मांग को सुने और गांव में जाकर चेक करें कि पानी आ रहा है या नहीं आ रहा है। अगर पानी नहीं आएगा तो जरूरत पड़ी तो जेल जाना पड़ेगा तो आंदोलनकारी जेल जाने को तैयार नजर आ रहे हैं।


कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)

सरदारशहर, चूरू।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page