कहीं तरसे बूंद बूंद पानी को कहीं पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहाया
- pradeep jain

- May 30, 2020
- 1 min read

सरदारशहर. क्षेत्र में जहां पारा 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है ऐसे में कई इलाकों में पानी की किल्लत सर चढ़कर बोल रही है। कई गांव में पानी की किल्लत इस कदर है कि लोग रात भर लाइन लगाकर पानी का इंतजार करते हैं और मात्र 2 मटके के पानी ही उनके हिस्से में आ पाता है। वही तहसील के गांव जीवनदेसर में पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है। एक किसान पानी व्यर्थ बहाकर मिट्टी का कटाव करते देखा गया। जो मिट्टी के कटाव के लिए हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहा रहा है। वही कई गांवों के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments