top of page

रक्त दान करने से मिलती है किसी को जिन्दगी - पायल सैनी


ree

चूरू। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा है कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, रक्तदान करने से दानदाता के शरीर में किसी प्रकार की कोई भी कमजोरी नही आती बल्कि शरीर में नये रक्त का संचार होने से नई ऊर्जा का संचार होता है। सभापति पायल सैनी रविवार को शहर के राजकीय भरतिया अस्पताल के बल्ड बैंक में नगरपरिषद के वार्ड न. 03 के पार्षद गोकुलचन्द शर्मा की प्रेरणा से उन्ही के वार्ड के करीब 30 युवक व युवतियों ने राजगढ के तत्कालीन थानाधिकारी स्व. विष्णुदत्त विष्नोई को श्रद्धांजली स्वरूप आयोतिज किये गये रक्तदान षिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होने कहा कि वैष्विक महामारी करोना के चलते जहां रक्तदान के षिविरों में कमी आने के कारण अस्पतालों के बल्ड बैंकों में भी खून की कमी महसूस की जा रही थी, ऐसे में निस्वार्थ भाव से षिविर लगाकर किया गया रक्तदान निष्चित रूप से किसी न किसी जरूरतमंद की जिन्दगी को बचाने में काम आयेगा। उन्होने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए इस पूनित कार्य के लिए उन्हे साधुवाद दिया। इस दौरान पी.एम.ओ. गोगाराम दानोदिया, नगरपरिषद पीआरओ किषन उपाध्याय, पार्षद गोकुलचन्द शर्मा सहित बल्ड बैंक की टीम उपस्थित रही। सभापति के अंग रक्षक ने किया रक्तदान बल्ड बैंक में उस समय स्थिति संवेदनषील हो गई जब सभापति पायल सैनी के अंग रक्षक जोजो ने युवक-युवतियों को बिना किसी हिचक और डर-भय के रक्तदान करते हुए देखा तो उससे रहा नही गया और तत्काल अपनी सारी जांचे करवाकर रक्तदान के लिए तैयार हो गया और लाख समझाईष के बाद भी रक्तदान करके ही बल्ड बैंक से लोटा। सभापति सहित मौजूद चिकित्सकों की टीम ने अंग रक्षक की इस सेवा भावना पर उसकी भूरी-भूरी प्रसंषा की। किया शहर का दौरा सभापति पायल सैनी ने रविवार को शहर का दौरा कर सफाई संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया हालांकि रविवार के दिन सफाई सैनानियों का अवकाष रहने के कारण मुख्य मार्गों पर कुछ जगह सफाई दूरूस्त नही मिली जिस पर उन्होने जोन के कर्मचारियों को तत्काल मौके पर भिजवाये जाकर सफाई करवाने के निर्देष दिये। इस दौरान उन्होने सुभाष चैक पर की जा रही गन्दे नाले की सफाई के कार्य का भी अवलोकन किया।

कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)

सरदारशहर, चूरू।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page