नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन
- pradeep jain

- May 31, 2020
- 1 min read

चूरू। विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर राजकीय चिकित्सालय राजलदेसर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर समाज सेवी व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया द्वारा चिकित्सा प्रभारी संजय बुंदेला के सानिध्य में नशा मुक्ति महाअभियान पोस्टर का विमोचन व कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए तम्बाकू निषेध लोगो का खाश मास्क लॉन्च कर वितरित किए गए ।श्री बुंदेला ने कहा कि तम्बाकू का सेवन जीवन के लिए हानिकारक है नशे से दूर रह कर हम अपने जीवन को स्वस्थ्य बना सकते हैं।तुनगरिया ने कहा कि तम्बाकू के सेवन से बचने के लिए पूरे विश्व में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।जिसका मनाने का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाना है व युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाकर देश को विकसित बनाना है।हमारा फर्ज बनता है कि हम खुद को इन बुरे नशे से दूर रखें और लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी करते रहें तभी एक स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सकता है।इस मौके पर पवन कुमार झेंडू, ओमप्रकाश, धनपत शर्मा सहित चिकित्सालय स्टाफ मौजूद था।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments