राजगढ़ थानाधिकारी के आत्महत्या मामले की सीबीआई से जांच की मांग
- pradeep jain

- Jun 1, 2020
- 1 min read

सरदारशहर। तहसील कि ग्राम पंचायत बायला के सर्वसमाज के लोगों ने सरपंच के नेतृत्व में राजगढ़ थानाधिकारी की आत्महत्या की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मार्फत तहसीलदार सुशील सैनी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा है कि सर्व समाज के नागरिकों मेंं रोष है कि जब 'आमजन में विश्वास ओर अपराधियों में खौफ' आदर्श को सार्थक करने वाले हमारे राष्ट्र के सुरक्षा प्रहरी एक कर्तव्यनिष्ठ , ईमानदार, दबंग राजगढ़ थानाधिकारी स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई ने गंदी राजनीति के दबाव, कमजोर अफसरों के असहयोग व मनोबल तोडऩे वाले निर्णयों के चलते सरकारी आवास में 22 मई को अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सरकार अपने स्तर पर जांच करवा रही है जो हमे मंजूर नहीं है अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।
इस आत्महत्या की जांच सीबीआई से करवाने के लिए पूरे देश में सभी वर्ग व समुदायों द्वारा ज्ञापन दिये जा रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मामले की जांच सीबीआई से करवा कर न्याय उपलब्ध करवाना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व सरपंच चनाराम मेघवाल ,एडवोकेट श्रवण सिंह बायला, विनोद विश्नोई ,भंवरलाल परिहार,मुरलीधर गौड़, किशन सारण आदि उपस्थित रहे।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments