कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग में लगी, बाडाबंदी पर राठौड़ का बयान
- Desh Ki Dharti

- Jun 10, 2020
- 1 min read

चूरु देश न्यूज़।
राजस्थानविधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने एक वक्तव्य जारी कर राज्यसभा चुनाव से नौ दिन पूर्व ही कांग्रेस पार्टी के विधायक व कुछ निर्दलीय विधायकों की बाड़ाबंदी को ग्रेट पाॅलिटिकल ड्रामा बताते हुए कहा कि हाॅर्स टे्डिंग का राग अलापने वाली कांग्रेस पार्टी अपनी ही पार्टी के विधायकों के संभावित विद्रोह, आंतरिक गुटबंदी व खींचातानी के कारण से मजबूर होकर राज्य सभा चुनाव से एक सप्ताह से ज्यादा समय पहले पांच सिताराह होटल में बाड़ा बंदी का कदम उठाना पड़ा जिससे यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर भयंकर विद्रोह जो अब सतह पर आ गया है, नेतृत्व के कमजोर मनोबल व असुरक्षा की भावना के कारण बाडाबंदी जैसे अलोकतांत्रिक कदम उठाने के लिए सरकार मजबूर हुई ।है।
राठौड़ ने कहा कि राज्य सभा का चुनाव अंक गणित का खेल है तथा पर्याप्त मत होते हुए भी कांग्रेस में यह असुरक्षा का भाव यह दर्शा रहा है कि कांग्रेस पार्टी विघटन की ओर बढ़ रही है तथा हाॅर्स टेडिंग का आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी खुद ही, हाॅर्स ट्रेडिंग में पूर्णतया लग गई है।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments