top of page

कोरोना योद्धा का केलो से तोलकर किया सम्मान


सरदारशहर। कोरोना काल में शहर का एक सामान्य सा व्यक्ति देखते ही देखते हीरो बन गया।दरअसल सरदारशहर के वार्ड 12 के अमरचंद पंवार जो दर्जी का कार्य जानते है जिन्होंने शहर वासियों को निशुल्क 11000 से ज्यादा मास्क उपलब्ध करवाएं। 21 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी उस समय बाजारों में मास्क की भयंकर कालाबाजारी हुई थी। ₹5 में बिकने वाला मास्क 50 से 70 रुपये में बिक रहा था जिसको देखते हुए अमरचंद ने अपने घर में ही मास्क बनाने शुरू किए। और अब तक 11,000 से ज्यादा मास्क निशुल्क वितरण कर चुके हैं। इनका हौसला बढ़ाने के लिए मोहल्ले वासियों ने अमरचंद को केलों से तोल कर और माला पहनाकर इनका हौसला अफजाई किया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि अमरचंद पंवार ने विश्वव्यापी विपदा में बहुत बड़ा योगदान दिया है। आर्थिक स्थिति से भी कमजोर अमरचंद ने वैश्विक महामारी को देखते हुए शहर वासियों को लगातार निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाइए। मोहल्ले वासियों का कहना है कि उन्होंने इस वैश्विक महामारी में एक भी मास्क नहीं खरीदा। अमरचंद पंवार ने लगातार उनको निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाएं। साथ ही अमरचंद पंवार ने पुलिस थाने, हॉस्पिटलो, सामाजिक संस्थाओं व अनेक बार बाजारों में घूम घूम कर निशुल्क मास्क वितरण किए हैं। इनका हौसला अफजाई करने के लिए मोहल्ले वासियों ने मिलकर इनको प्रशस्ति पत्र देकर केलों से तोलकर और माला पहनाकर इनका हौसला बढ़ाया है। अमरचंद पंवार आज भी निशुल्क मास्क बनाकर वितरण कर रहे हैं पंवार ने भी मोहल्ले वासियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रामचन्द्र थालोड़,जेयचन्द सैनी, पिंटू नाई, संपत जांगिड़, सोनू राजपूत, अभय जाड़ीवाल, सांवरमल पारीक, ओमप्रकाश पाण्डर, पूनमचंद भाटी, भँवरलाल सोलंकी, कन्हैयालाल जाड़ीवाल, शंकरलाल चारण, प्रीतमसिंह राजपूत ने माला पहनाकर स्वागत किया


कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)

सरदारशहर, चूरू।



Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page