60 घंटों में 9 लोगों ने चुना आत्महत्या का रास्ता
- Desh Ki Dharti

- Jun 18, 2020
- 1 min read

सरदारशहर, चुरू। कोरोना काल में महामारी के साथ ही सुसाइड के मामलों में अचानक से वृद्धि दर्ज हुई है। जिसकी मुख्य वजह अवसाद माना जा रहा है। पिछले ढाई से 3 माह में ना सिर्फ जिंदगी बदली है, बल्कि लोगों के जीने के तौर तरीके भी बदले हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद अचानक से सुसाइड के मामलों में अधिकता का दर्ज होना चिंतनीय है। बात करें चूरू जिले की तो जिले में पिछले 60 घंटे में 9 लोगों ने खुदकुशी की है। इसी बीच नया मामला चुरू जिले के सरदारशहर की काका कॉलोनी से सामने आया है । यहां एक युवक का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है। एएसआई मदन सिंह ने बताया कि युवक की पहचान वार्ड 16 निवासी विक्रम उर्फ विक्की सोनी के रूप में हुई है। हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि आखिर किन कारणों से युवक ने आत्महत्या की हैं।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments