top of page

ट्रक ने मारी बेलगाड़ी को टक्कर , युवती की मृत्यु,4 घायल


ree

सरदारशहर। तहसील के गांव हरियासर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन महिलाओं सहित पांच लोग बैलगाड़ी पर सवार होकर सरदारशहर से गांव जैतसीसर जा रहे थे. तभी गांव हरियासर के पास रोड़ पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. जानकारी अनुसार बैलगाड़ी सवार लोग पशुओं के खुर काटने का काम करते हैं.हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक की टक्कर से बैलगाड़ी सवार लोग सड़क पर दूर जा गिरे और बैलगाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. जिसकी सहायता से सभी घायलों को सरदारशहर अस्पताल भेजा गया । जहा सभी की गंभीर हालत को देखते हुए चूरू रेफर किया गया. घायलों में एक युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में उपचार चल रहा है. वहीं मृतका के शव को अस्पताल चौकी पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)

सरदारशहर, चूरू।





Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page