top of page

पानी मांगने गए थे अभियंता ने की बदतमीजी



सरदारशहर। पानी की मांग को लेकर गए काका कॉलोनी वासियों को क्या पता था कि उनको यहां जलदाय विभाग के अधिकारी गोविंद जांगिड़ द्वारा गालियां दी जाएगी, उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाएगा। लेकिन जलदाय विभाग के कार्यालय में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक्सईन द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार का वीडियो पत्रकारों द्वारा भी बनाए जा रहा था अधिकारी को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने ना सिर्फ पत्रकारों को धक्का दिया बल्कि पत्रकारों को मारने के लिए पीछे तक दौड़ पड़े साथ ही उन्होंने पत्रकारों के साथ मारपीट की आप खुद देख सकते हैं और मोबाइल तक तब छीनने की कोशिश की।



इनकी दादागिरी आप खुद देख सकते हैं अपने पद के नशे में चूर होकर यह पहुंचे कॉलोनी वासियों को गंदी गंदी गालियां देने । पत्रकारों के साथ मारपीट का विरोध जब कॉलोनी वासियों ने किया तो कॉलोनी वासियों को धक्के मारकर जलदाय विभाग के गेट से बाहर निकाल दिया और कार्यालय का गेट बंद कर दिया। इस दौरान अधिकारी धमकी देते हो नजर आया कि सभी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दूंगा और सभी को जेल में डलवा दूंगा। घटना के बाद से ही कॉलोनी वासियों में आक्रोश है अब सोचने वाली बात यह है कि जब कोई व्यक्ति प्यासा होता है और अधिकारी के पास अपनी मांग को लेकर जाता है तो क्या उसके साथ यह सलूक किया जाएगा और आखिर पत्रकारों के साथ जिस प्रकार से उन्होंने व्यवहार किया वह कहां तक जायज है। बड़ा सवाल ये कि प्रशासन कब जागता है और इस प्रकार के अधिकारियों पर कार्रवाई करता है ।


कुलदीप राव [ब्रह्मभटृ]

सरदारशहर, चूरू।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page