किरण मोरे ने बताया- सलीम मलिक बैट से मारना चाहते थे मुझे
- anwar hassan
- Jul 11, 2020
- 1 min read

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरन मोरे ने बताया है कि किस तरह से पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलीम मलिक एक बार उन्हें बैट से मारना चाहते थे। उन्होंने बताया कि यह किस्सा 1989 में कराची के नैशनल स्टेडियम पर खेले गए टेस्ट मैच का है। यह वही मैच था, जिसमें सचिन तेंदुलकर और वकार यूनिस ने डेब्यू भी किया था। उस किस्से को याद करते हुए मोरे ने बताया कि वो मलिक को उनकी भाषा में जवाब देने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें पूर्व क्रिकेटर ने धमकाया था।इतना ही नहीं मोरे ने कहा कि अगर उस समय स्टंप्स माइक्रोफोन्स होते तो खेल और ज्यादा मजेदार और रोमांचक हो जाता। उन्होंने कहा, 'जब भी भारत-पाकिस्तान सीरीज होती है, स्लेजिंग होती ही है। जब हम 1989 में पाकिस्तान गए थे, मैंने सलीम मलिक को कराची टेस्ट में स्लेज किया था और वो बैट से मुझे मारने आ गए थे। मैंने उन्हें पंजाबी में एक बहुत खराब शब्द कहा था, पंजाबी ऐसी भाषा थी, जो हम लोगों के लिए कॉमन थी। दरअसल वो काफी मजेदार किस्सा था। मुझे लगता है कि उस समय माइक्रोफोन्स होने चाहिए थे, यह सबके लिए काफी मजेदार हो जाता।'
Comments