ब्यावर में आज फिर हुआ कोराना विस्फोट,10 पोजीटिव मिले
- Rajesh Jain
- Jul 20, 2020
- 1 min read
ताजा जानकारी के अनुसार अभी एक साथ आये दस कोराना पोजेटिव के मामले,
ब्यावर 20 जुलाई । ब्यावर में कोराना संक्रमण का कहर सतत जारी है।सोमवार को अब तक एक साथ 10 पोजेटिव मिलने से नगर में कोराना का विस्फ़ोट गत तीन दिनों से लगातार जारी है जो प्रशासन के साथ आमजन के लिये गहरी चिंता का विषय है।
एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप जैन के अनुसार आज मिले पोजेटिव मामलों में पांच पुरुष व पाँच महिलाएं है। इन मामलों में शहर के नन्दनगर से 4 गड़ी थोरियांन क्षेत्र से 2 व एक एक मामला विनोद नगर,पुष्कर गंज,साकेत नगर,व तेलियान चौपड़ क्षेत्र से है।
शनिवार रात से नगर में कोराना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है जो थमने का नाम नही ले रहा है। शनिवार रात को एक साथ 9 फिर रविवार को दिन में दो बार सात व पांच मामलों का पाया जाना एवम आज अभी एक साथ कोराना संक्रमण के 10 पोजेटिव मामलों का मिलना प्रशासन के साथ जनता की नींद उड़ा गया है। ब्यावर में गत 3 दिनों में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार
Comentarios