खाता बंद करने का हवाला खाते से निकाले सवा दो लाख रुपये
- anwar hassan

- Jun 24, 2020
- 1 min read
,

राजधानी में साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, ठगों ने एक वृद्ध दम्पति को बैंक खाता बंद होने का हवाला देकर करीब सवा दो लाख रुपये पार कर दिए। इस संबंध में अग्रवाल फ़ार्म, मानसरोवर निवासी पीडि़ता रंजन मेहता (75) ने विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच-अधिकारी एसआई उर्मिला ने बताया कि 18 जून को वृद्धा के पास एक कॉल आई थी, उधर से बोल रहे व्यक्ति ने खुद को बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से होना बताया और कहा कि आपका खाता जल्द बंद होने वाला है। इसे सक्रीय रखने के लिए आपको एक लिंक भेज रहा हूं, उसे ओपन करके वापिस मेरे पास भेज देना। पीडि़ता ने वैसा ही किया, इस दौरान खाते से 59 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। इसके बाद जालसाज ने वृद्धा से और कोई नंबर के बारे में पूछा तो अपने पति चिमन लाल मेहता का नंबर बता दिया। जालसाज ने वृद्ध दम्पति को सीधा-सादा समझकर पुन: एक लिंक पति के नंबर पर भेजा। पीडि़ता ने फिर लिंक ओपन कर जालसाज के पास भेज दिया। इस दौरान वृद्ध के खाते से 1 लाख 55 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए, जिसका मोबाइल पर मैसेज भी आया लेकिन वृद्ध दंपत्ति देख नहीं पाए। सोमवार को बेटा के आने पर दंपत्ति ने मैसेज दिखाए तो ठगी का पता चला, इसके बाद थाने की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर जांच शुरू की है।























































































Comments