top of page

राज्य सरकार एससी-एसटी के विकास के लिए कृतसंकल्प- सीएम गहलोत


ree

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के विकास के लिए कृतसंकल्प है। गहलोत ने शुक्रवार को एक ट्विट जारी कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लोगों को विश्वास दिलाया कि पूर्व में राज्य सरकार ने प्रत्येक विभाग के बजट आवंटन में अनुसूचित जाति उपयोजना (एससी प्लान) एवं जनजातीय उप योजना (टीएसपी सब प्लान) के लिए अलग बजट प्रावधान सुनिश्चित किया था। उन्होंने दावा किया कि अब हमारी सरकार इसके बेहतर क्रियान्वयन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। सीएम ने कहा कि वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या में से अनुसूचित जाति की जनसंख्या 17.83 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 13.48 प्रतिशत है। इन वर्गों के समग्र एवं प्रभावी विकास के लिए राज्य बजट में से अनुसूचित जाति उपयोजना तथा जनजाति उपयोजना के तहत इनकी जनसंख्या के अनुपात में क्रमश: मांग संख्या 51 एवं 30 में पृथक से बजट प्रावधान किये जा रहे हैं। भविष्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास के दृष्टिगत योजना निर्माण, आंवटन एवं व्यय को और सुढृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु हमारी सरकार द्वारा व्यवस्था को वैधानिक रूप देते हुए अधिनियम बनाया जायेगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page