कोटा:आज दो नए पॉजिटिव, राजस्थान में 83 चिन्हित किए
- Rajesh Jain
- May 21, 2020
- 1 min read

कोटा 21 मई । कोटा में गुरुवार सुबह 2 और नए पॉजिटिव आने से अब आंकड़ा 339 हो गया। गुरूवार को 2 और नए पॉजिटिव सामने आए। इनमें से एक पॉजिटिव लाडपुरा से है। 47 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वही बजाज खाना के मेहरा पाड़ा क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी भी पॉजिटिव पाई गई है। कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
Rajasthan से कोरोना अपडेट 9 AM
सुबह 9 बजे तक दर्ज हुए 83 नए पॉजिटिव
राजस्थान में अब एक्टिव केस 2527
कुल पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 6098
कुल पॉजिटिव में से रिकवर हुए 3421
राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा हुआ 150
राजस्थान में 33 में से 32 जिलों में कोरोना

*Today's total positive till 9 am is 83*
Nagaur 8
Rajsamand 6
*Udaipur 10*
Jhalawar 1
Jaipur 8
Alwar 4
Kota 2
Bhilwara 2
Dungarpur 28
Ajmer 2
Jhunjhunu 2
Bikaner 6
Jaisalmer 1
Barmer 2
Other state (U. P.) 1
*Cumulative positive 6098*
*Today's death reported till 9 am is 3*
*Total death in state 150*























































































Comments