देश में तेजी से फैलता कोराना 3 दिन में 9000 संक्रमित एवं 350 की मौत
- pradeep jain

- May 6, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली । देश में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2 मई के बाद से देश में जहां संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन लगातार दो हजार मरीजों के औसत से बढ़ रही है, वहीं मौतों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। मंगलवार को कोरोना से मरने वालों और पीड़ितों की संख्या पिछले कुछ दिनों के मुकाबले लगभग दोगुनी हो गई। जहां, 3 मई को देश में नए मरीजों की संख्या 2487 (73 मौतें) आई थी, वहीं 4 मई को 2573 केस (83 मौतें) आए और 5 मई को यह आंकड़ा बढ़कर 3875 केस और 194 मौतों तक पहुंच गया।
यानी पिछले 72 घंटों में देश ने कोरोना से जहां 350 लोगों की जान गंवाई, वहीं 9 हजार नए मरीज भी बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इसके पीछे पश्चिम बंगाल को बड़ी वजह बताया है, जिसने पिछले 24 घंटे में 98 मौतें और 296 नए केस दर्ज किए। इसके अलावा महाराष्ट्र (1567 मामले) , तमिलनाडु (527 मामले), गुजरात (376 मामले) और दिल्ली (349 मामले) भी उन राज्यों में हैं, जहां केस लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।























































































Comments