राजस्थान कोरोना की अंतिम तो रिकवरी के मामले में अव्वल है
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 1 min read

जयपुर,। वैश्विक महामारी कोरोना से देश में सर्वाधिक पीडि़त राज्यों के मुकाबले राजस्थान की स्थिति काफी बेहतर है। कोरोना के एक्टिव केसेज की तुलना में राजस्थान का स्थान शीर्ष 10 राज्यों में से सबसे अंतिम हैं। यहां कोरोना के 50.51 प्रतिशत केसेज हैं, जो अन्य 9 राज्यों से काफी कम हैं। यह खुलासा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट के आधार पर बुधवार तक पूरे देश में कोरोना के एक्टिव केसेज 68.97 प्रतिशत माने गए हैं, जिनमें से सर्वाधिक 87.74 प्रतिशत एक्टिव केस पंजाब में है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र हैं, जहां एक्टिव केसेज की संख्या 79.04 प्रतिशत है। इसी तरह गुजरात में 73.91, पश्चिम बंगाल में 72.12, दिल्ली में 69.48, उत्तरप्रदेश में 69.20, आंध्र प्रदेश में 66.24, मध्यप्रदेश में 65.30 प्रतिशत तथा तमिलनाडु में 59.44 प्रतिशत एक्टिव केसेज है। कोरोना केसेज की रिकवरी के मामले में भी इन 10 राज्यों में राजस्थान सबसे अव्वल है। यहां कोरोना के संक्रमण के बाद रिकवरी के मामलों का प्रतिशत 46.98 माना गया है। जबकि, अन्य प्रांतों में रिकवरी रेट राजस्थान के मुकाबले कम है। रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु में 39.69, मध्यप्रदेश में 29.10, आंध्रप्रदेश में 31.76, उत्तरप्रदेश में 28.99, दिल्ली में 29.22, पश्चिम बंगाल में 17.32, गुजरात में 20.59, महाराष्ट्र में 16.95 प्रतिशत तथा पंजाब में रिकवरी दर 10.39 आंकी गई हैं। पूरे देश में यह दर 27.66 प्रतिशत है।























































































Comments