top of page

कोटा: स्वास्थ्य विभाग करेगा होम क्वॉरेंटाइन

अगर कोरोना पॉजिटिव के घर पर व्यवस्था है...तो स्वास्थ्य विभाग करेगा होम क्वॉरेंटाइन



ree

कोटाः कोटा जिले का आंकड़ा जहां 319 पर पहुंच गया है. ऐसे में आगे भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान स्वास्थ्य विभाग लगा रहा है. कोटा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एसिंप्टोमेटिक मरीजों को घरों पर ही क्वॉरेंटाइन करने के आदेश जारी किए हैं.

स्वास्थ्य विभाग करेगा होम क्वॉरेंटाइन...

इस आदेश के अनुसार अब कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. उन्हें कोई लक्षण नहीं है और उनके घर पर व्यवस्था है, तो वह घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन रह सकते हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के अनुसार नई गाइडलाइन में जिस मरीज के लक्षण नहीं है, उसके घर पर जगह है. सेपरेट रूम और अटैच्ड लेथ-बाथ है, तो वह घर पर सकता है. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 10 मई को गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोटा जिले में 11 तारीख को आदेश भी जारी कर दिए हैं, हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन नहीं किया है.


14 दिन करनी होगी नियमों की पालना...

आदेश के अनुसार जिस भी मरीज को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उसे घर पर ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क और डिस्पोजेबल ग्लब्स पहनने होंगे. इसके अलावा हाथों को भी बार-बार साफ करना होगा. साथ ही अन्य लोगों के साथ एक्सपोजर नहीं हो ऐसे में अकेले कमरे में ही रहना होगा. मरीज के उपयोग में आने वाले सभी वस्तुएं अलग रहेगी, घर के दूसरे सदस्य उसका उपयोग नहीं करेंगे, साथ ही मरीज खुद का टेंपरेचर रोज लेगा और उसे अपनी रिपोर्ट में लिखेगा

कोरोना वायरस स्वास्थ्य विभाग करेगा होम क्वॉरेंटाइन...

घर छोड़ा तो होगा मुकदमा दर्ज...

सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया, कि पॉजिटिव मरीज के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप फीड किया जाएगा. जिससे उसकी लोकेशन की जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को पता चल जाएगी. अगर वह दूसरी लोकेशन पर जाता है, तो विभाग को तुरंत पता चल जाएगा. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीज से अंडरटेकिंग ली जाएगी, जिसमें वह यह घोषणा पत्र देंगे कि वह किसी भी नियम की अवहेलना नहीं करेंगे. साथ ही उन्हें नोटिस दिया जाएगा कि अगर वह घर के बाहर निकलते हैं, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है.


पड़ोसियों की भी होगी जिम्मेदारी...

पॉजिटिव मरीज जिसको घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा, उस मरीज के आसपास के पड़ोसियों को भी पाबंद किया जाएगा. साथ ही घर के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया जाएगा, जिसमें पॉजिटिव मरीज के होने की जानकारी होगी. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया जाएगा जिससे पड़ोसी अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति घर से बाहर निकलता है, तो उसकी सूचना दे.

कोटा में 80 फीसदी मरीज एसिंप्टोमेटिक...

कोटा जिले की बात की जाए तो अब तक 319 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से करीब 250 मरीज एसिंप्टोमेटिक थे, यानी उन्हें किसी तरह के कोई लक्षण कोरोना संक्रमण के नहीं थे. ऐसे में यह मरीज कुछ दिन अस्पताल में ही भर्ती रहे जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. जिसके बाद इन्हें लगातार 14 दिन तक अस्पताल में ही क्वॉरेंटाइन किया गया और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोटा मेडिकल कॉलेज से अब तक 202 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है, जो कोरोना से संक्रमित हुए थे.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page