देश में कोरोना के मामले एक लाख को पार
- pradeep jain

- May 19, 2020
- 1 min read

नई दिल्लीदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर एक लाख के पार जा चुके हैं। इनमें सबसे अधिक केस फिलहाल महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु समेत अन्य सूबों से हैं, जबकि अब तक (सोमवार रात के आंकड़े) इस महामारी के कारण भारत में तीन हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। Ministry of Health and Family Welfare के मंगलवार सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में कोरोना के 4970 केस बढ़े, जबकि 134 लोगों की मौत हो गई। अब भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 101139 हो गए हैं और 3163 लोगों की जान जा चुकी है।
इससे पहले, विमानन कंपनियों के प्रमुखों ने सोमवार को कामकाज शुरू करने की योजना का खाका पेश किया और कोविड-19 के कारण क्षेत्र के समक्ष चुनौतियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने यह चर्चा अमिताभ कांत की अगुवाई वाले अधिकार प्राप्त समूह और नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला के साथ की।























































































Comments