बारां में 9 तथा बूंदी में मिले दो पॉजिटिव
- Rajesh Jain
- Jun 4, 2020
- 1 min read

कोटा 4 जून । कोटा के समीप बूंदी और बारां जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। बारा में आज 9 व्यक्ति संक्रमित पाए गए । बारां की गोपाल कॉलोनी में तीन पुरुष और दो महिलाएं तथा मीट मार्केट तालाब पाड़ा में दो महिला और दो पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। बारां में अब कुल संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। बूंदी में गुरुवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें जिले के सिलोर निवासी 26 वर्षीय पुरुष और 22 वर्षीय महिला शामिल है। बूंदी में कुल संक्रमितों की 4 हो गई है । वहीं कोटा के छावनी क्षेत्र से आज गुरुवार 35 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला था । कोटा में कुल संक्रमित 501 हैं। जबकि झालावाड़ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 302 है ।
2 patients reported positive from silore Bundi- 26 yr male and 22 yr female
-------
9 patients reported positive from Baran
Gopal colony -22, 23, 31 yr males and 48, 70 yr females
Meet market Talab pada- 22, 52 yr males and 3, 5 yr females























































































Comments