गुरुवार को ब्याबर में ओर आये दो कोराना पोजेटिव
- anwar hassan

- Jul 9, 2020
- 1 min read

ब्याबर ,09 जुलाई। विगत दिनों से नगर में कोराना संक्रमण पोजेटिव आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐकेएच अस्पताल के पीएमओ आलोक श्रीवास्तव के अनुसार आज 9 जुलाई गुरुवार को नगर में दो कोराना संक्रमित पोजेटिव पाए गए है। दोनो संक्रमितों का नाता ब्याबर शहर से है।
डॉ श्रीवास्तव ने बताया की आज आने वाले संक्रमितों में से एक 62 वर्षीय महिला मेवाड़ी गेट स्थित सब्जी मंडी के पास की निवासी व दूसरा मामला अशोक नगर क्षेत्र से है जो 40 वर्षीय पुरुष है,उसकी रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई है। नगर में लगातार आ रहे कोराना पोजेटिव के मामले प्रशासन के साथ साथ नगरवासियों की नींद को उड़ा गया है साथ ही सबकी चिंता की लकीरें को बढ़ा गया है। आम जन को अब जागरूकता के साथ साथ खासा सतर्क व सजग रहने की दरकार है।
कोराना संक्रमितों के पोजेटिव केस का आंकड़ा 103 पर पहुंच गया है।























































































Comments