कोरोना पॉजिटिव मरीज को जाने दिया घर, पूरा गांव क्वारंटाइन
- anwar hassan
- Jul 21, 2020
- 1 min read

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। सरकारी मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में एक व्यक्ति को अस्पताल से यह कहकर भेज दिया गया कि वह कोविड-19 निगेटिव है। लेकिन, बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद मरीज के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से गांव को सील कर दिया गया है जबकि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इसी तरह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति एक व्यक्ति किसी और जिले का था लेकिन उसे नारायणपुर जिले के बताने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था।जगदलपुर के डिप्टी कलेक्टर प्रवीण वर्मा ने कहा, “नेगानगर क्वारंटाइन सेंटर से एक मरीज आया जो 2 अप्रैल को किसी अन्य राज्य से आया था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बाद में क्वारंटाइन सेंटर में तैनात प्रशासनिक कर्मचारी को भी 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा। 17 जुलाई को हमारे एक स्टाफ को कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद उसे घर भेज दिया गया। लेकिन 18 जुलाई को अस्पताल ने कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव था। फौरन इसके बाद हमने सभी ऐहतियाती कदम उठाते हुए गांव को सील कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा कि जगदलपुर के कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डीन से रिपोर्ट मांगी है। 19 जुलाई को बालीराम कश्यप मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिक कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर, जगदलपुर ने कॉलेज को एक पत्र लिखते हुए पूरे मुद्दे पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि यह गलती दुर्भाग्यपूर्ण है।
Comments