corona: कोटा कलेक्टर महोदय से एक आम आदमी का विन्रम निवेदन
- Rajesh Jain
- Jul 25, 2020
- 1 min read

#कोटा कलेक्टर महोदय साहब से विन्रम निवेदन है कि कोटा शहर भर में तेजी से कोरोनावायरस फैल रहा है... आज एक ही दिन में अभी तक कुल 123 नए केस सामने आए है... जिसको देखते हुए कोटा में शाम 5 बजे समस्त बाजार बंद करने के आदेश देने चाइये ।
वही शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जाना चाहिए । वही समस्त कालोनी वासियों को शाम 5 बजे से सुबहे 5 बजे तक घर से ना निकलने के निर्देश पारित कर ना चाइये । तभी इस महामारी से आम नागरिक को बचाया जा सकता है। सभी जगह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है । आप से निवेदन है कि जल्द कोटा की जनता की सुरक्षा के लिए बड़ा निर्णय लेना चाइये...
निवेदक - एक आम नागरिक..🙏























































































Comments