कोटा: कोचिंग सेंटर के निदेशक सहित 5 पॉजिटिव और मिले, आज अब तक 80 केस
- Rajesh Jain
- Jul 30, 2020
- 1 min read

कोटा 30 जुलाई । शहर में गुरुवार दोपहर को 5 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । इस सूची में कोटा शहर के जाने-माने कोचिंग सेंटर के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव मिले है ।
चिकित्सा विभाग के अनुसार दोपहर की रिपोर्ट में एमबीएस हॉस्पिटल से 36 वर्षीय महिला आनंदवन कैथून रोड से 55 वर्षीय पुरुष कैथूनीपोल से 62 वर्षीय पुरुष एवं शास्त्री नगर दादाबाड़ी से 18 वर्षीय युवती व 55 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । इन्हें मिलाकर कोटा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 1569 हो गया है । अब तक कोटा जिले में 35 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
#गौरतलब है कि आज सुबह कोटा जिले से 75 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे । जानकारी के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में सुधा हॉस्पिटल के एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।
5 New patients reported positive
36 F from MBS Hospital
55 M from Anandvan kaithun road
62 M from kaithunipole
55 M, 18 F from Shastri Nagar Dadabari
Total 1569
Commenti