top of page

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा


ree

नई दिल्ली।

 देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना के कुल मरीज 70,768 हो गए हैं। इनमें से 45,921 एक्टिव मरीज हैं और 22,549 मरीज रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 2294 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि ये आंकड़े कोविड19 इंडिया डॉट ऑर्गेनाइजेशन के हैं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3604 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 70756 हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुल केस में से 46008 एक्टिव केस हैं और 22454 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।


सोमवार को कोरोना पर पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पीएम ने चर्चा की। उन्होंने इस दौरान लॉकडाउन को पूरी तरह नहीं हटाने, बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने के संकेत दिए। कहा कि उनका दृढ़ मत है कि लॉकडाउन के पहले तीन चरणों में जिन उपायों की जरूरत थी, वे चौथे में जरूरी नहीं हैं।’’ उन्होंने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक व्यापक रणनीति के लिए सुझाव देने को कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की व्यवस्था से कैसे निपटना चाहते हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page