top of page

कोरोना का असर: अलवर में दो दिन के लिए लॉकडाउन घोषित


अलवर 25 जुलाई । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के शहर में तेजी से बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए शनिवार व रविवार को दो दिन बाजार में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके चलते शनिवार को शहर का बाजार पूर्णतया बंद रहा। इस दौरान हमेशा चहल-पहल रहने वाले बाजार सूने नजर आए।

वहीं शहर की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जारी नए आदेश में अब सप्ताह में हर सोमवार को बाजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का अवकाश घोषित किया गया है। शेष दिनों में शहर के बाजार सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे। लेकिन पूर्व में जारी आदेश के तहत इस सप्ताह शनि व रविवार को बाजार बंद किये गए हैं।

शहर में शनिवार को ना केवल बाजार बंद रहे बल्कि नागरिक भी घरों में रहते हुए दिनभर कोरोना को चुनौती देते रहे। अलवर के सबसे व्यस्ततम बाजार घंटाघर, होपसर्कस, चूड़ी मार्केट, बजाजा बाजार, केडलगंज, बापू बाजार सहित आसपास क्षेत्रों में बंद के चलते सड़के सूनी रही।


कचरा उठाने वाला वाहन भी दे रहा है संदेश: घरों से कचरा उठाने वाले वाहन के माध्यम से जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग लाउडस्पीकर पर नागरिकों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने का संदेश देकर अपील कर रहा है। प्रशासन की ओर से मुख्य चौराहो पर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश भी दिया जा रहा है।


बंद में इनको छूट: जिला प्रशासन द्वारा जारी बंद के आदेशों से राजकीय व सार्वजनिक कार्यालय एवं औद्योगिक संस्थान, अति आवश्यक श्रेणी की दुकान व प्रतिष्ठान जैसे दूध डेयरी, सब्जी, पेट्रोल पम्प, मेडिकल दुकानें, चिकित्सकीय लैब आदि को छूट दी गई है। इसके अलावा ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा आदि को भी बंद से मुक्त रखा गया है।

Коментарі


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page