अमिताभ के साथ अभिषेक भी कोराना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
- Rajesh Jain
- Jul 11, 2020
- 1 min read

मुम्बई Mumbai , 11 जुलाई । अभिनेता अभिषेक बच्चन आज रात अस्पताल में भर्ती हुए है ।
अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हुए है ।अभिषेक बच्चन ने स्वयं टवीट् कर जानकारी दी है कि मेरे पिताजी और मैं हल्के कोरोना पाजिटिव आये है ।मैं भी नानावती अस्पताल में भर्ती हो गया हूॅ ।सब कुछ ठीक है ।
इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमिताभ बच्चन को आज रात 10 बजे के करीब नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया । महानायक ने स्वंय टवीट् कर अपने कोरोना पाजिटिव होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी ।
अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan ने टवीट कर कहा कि परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है ।
परिवार के सदस्यों में से अब अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव positive आयी है ।परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आनी बाकी है ।
Comments