ब्यावर में लगातार कोरोना के मिलते मामलों से भयभीत नगरवासी, 2 दिन में मिले 13 नए मामले
- Rajesh Jain
- Jul 17, 2020
- 2 min read

गुरुवार को मिले 12 कोराना संक्रमण के मामले
शुक्रवार सवेरे मिला एक ओर पॉज़िटिव
ब्यावर 17 जुलाई । नगर में कोराना संक्रमण के मामले थमने का नाम नही ले रहे है । पिछड़े एक पखवाड़े से कोराना संक्रमण के मामलों में हो रही तेजी से बढ़ोतरी, स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन की नींद को उड़ा बैठा है, आमजन भी अब जबरदस्त चिंता में डूबे हुए है ।
गुरुवार देर रात जो 9 मामले कोराना पोजेटिव पाए गए उनमें से 5 पुरुष व चार महिलाएं है। सबसे ज्यादा चार केस तेजा चौक से पाए गए है । वंही एक-एक मामला लोहरान चौपड़ छिपा मोहल्ला व ,बी एम शर्मा नगर गणेशपुरा रोड़ से,प्रताप नगर कॉलोनी, रामनगर दिवतीय कृषि मंडी, एव एक नंद नगर सेंदड़ा रोड़ से सम्बन्घित है।
शुक्रवार को सवेरे मिलने वाला मामला 35 वर्षीय महिला जो कि चंपानगर निवासी है। यह जानकारी एकेएच के डॉ. राजवंशी व डॉ. प्रदीप जैन ने दी।
एकेएच के पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने नगर में मिलने वाले कोराना संक्रमण पोजेटिव के बढ़ते आंकड़ो पर गहरी चिंता जताते हुए आमजन से अपील की है कि वे अब तो पूर्णरूपेण जागरूक हो जाये एवम पूरी सजगता व सतर्कता बरते।
उधर एकेएच वरिष्ठ डॉ. प्रदीप जैन व डॉ. मुकुल राजवंशी ने भी आमजन को सोशियल डिस्टेंसिग की पालना पर बल देते हुए मास्क लगाने पर भी जोर दिया।साथ ही नियमित अंतराल में अपने हाथों को साबुन से धोने व सेनेटराइज का सही उपयोग करने की सलाह दी
ब्यावर शहर में एक साथ एकाएक कोराना विस्फोट से शहर के वाशिन्दों में एक जबरदस्त चिंता गहरा गई है ।
नगर के सब्जी मंडी व मुख्य बाजारों में अब भी सोशियल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते हुए नजारे साफ देखे जा सकते है, वंही मास्क की अनिवार्यता कानून की पालना में जबरदस्त कोताही बरती जा रही है। कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर प्रशासन व पुलिस को ज्यादा सख्त होना पड़ेगा, तभी इस महामारी को कम किया जा सकेगा,अन्यथा यह माहमारी नगर में विकराल रूप घारण करने में देर नही लगाएगी।
विदित रहे कि कल गुरुवार को सवेरे भी 3 कोराना पोजेटिव पाए गए थे।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार
Comments