ब्यावर में कोरोना का कहर जारी, आज फिर आये 7 नए मामले
- Rajesh Jain
- Jul 19, 2020
- 1 min read

नगर में तेजी से बढ़ता कोराना संक्रमण का ग्राफ
ब्यावर 19 जुलाई । अजमेर जिले के ब्यावर शहर में कोराना संक्रमण के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जो बेहद चिंता का सबब बनता जा रहा है। शनिवार रात को एक साथ 9 पोजीटिव केस के ब्लास्ट के बाद रविवार को अब तक 7 नए पोजीटिव मामले सामने आए है । अभी आये पोजीटिव मामलों में एक महिला व 6 पुरुष है, सभी का नाता ब्यावर के शहरी क्षेत्र से है। एकेएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप जैन द्वारा प्रेषित जानकारी के अनुसार नगर के अलग- अलग क्षेत्रो तेजा चौक, लोकाशाह नगर,जैन मंदिर गायत्री नगर छीपा मोहल्ला, कार्तिक नगर से एक-एक मामला व दो मामले शर्मा नगर से सामने आए है। ब्यावर में विगत दिनों से निरन्तर कोराना संक्रमण से तेजी से पांव पसार लिये है जो प्रशासन व आमजन के लिये गहरी चिंता का सबब बनता जा रहा है।
प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार
Comments